
काछोली में एक बार फिर बंदरो ने किया एक लड़के को घायल, ग्राम पंचायत कुमकर्ण की नींद
- जानकारी के अनुसार रात को सो रहे हर्षित पुत्र निबाराम क्लबी पर अचानक से हमला किया जिससे पाव पर गहरा जख्म हो गया।
- इससे पहले भी कहि बार बंदर कई लोगों को काटकर घायल कर चुके है, आए दिन बंदरों के कारण हो रही घटनाओं को लेकर लोग दहशत में है।
- कहि बार प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई भी उचित कार्यवाही नही हो रही है।
- ग्राम पंचायत भी कुमकर्ण की नींद में है।