
ग्रीष्मकालीन जल सेवा प्रेरणादायक समापन समारोह
स्काउट गाइड का दूसरा रूप है मानव योद्धा
सरूपगंज: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सरूपगंज एवं श्री गणेश युवा सेवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन जल सेवा कार्य का प्रेरणा समापन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त उपनिदेशक भंवर लाल पुरोहित, अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार प्रजापत ,विशिष्ट अतिथि संतोष कंवर बाईसा, महंत ऋषि राज ,स्थानीय संघ अध्यक्ष धन दास वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य पवन अग्रवाल, प्रधानाचार्य हिंदू राम डाबी, आर पी मोहनलाल परमार ,इंदिरा खत्री, स्काउट उपप्रधान विनोद दवे सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक रामलाल पटेल रहे।भामाशाह मनोज अग्रवाल दीपेश अग्रवाल, बाबूलाल ,शिल्पा अग्रवाल ,पदमाराम डाबी, रोहित तायल, ने
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुई। अतिथियों एवं भामाशाहों का तिलक लगाकर रेंजर द्वारा स्वागत किया गया।
इसके पश्चात समारोह में उपस्थित अतिथियों ,भामाशाहो व पत्रकारों का स्कार्फ पहनाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर आदर सत्कार किया गया। स्वागत के क्रम में रेंजर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
समारोह का मंच संचालन स्काउटरभूपेंद्र कुमार पुरोहित एव आर पी मोहनलाल परमार द्वारा किया गया।
स्थानीय संघ सचिव प्रताप राम प्रजापत ने स्काउट रोवर रेंजर द्वारा ग्रीष्मकालीन जल सेवा कार्यक्रम का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
स्थानीय संघ अध्यक्ष धन दास वैष्णव ने ग्रीष्मकालीन जल सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की सेवा कार्य का समापन ना होकर निरंतर सेवा हेतु उत्साह प्रेरणा लेकर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करता है।
संतोष कुमार बाईसा ने जल सेवा करने वाली स्काउट रोमन रेंजर की पूरी पूरी प्रशंसा करते हुए राष्ट्रहित कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
पवन अग्रवाल द्वारा स्काउट के कार्य एवं सेवा कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
आरपी मोहनलाल परमार ने पूर्व में ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर एवं इस वर्ष ग्रीष्मकालीन जल सेवा में स्काउट रोवर रेंजर द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान कर उनकी सराहना की।
महंत ऋषि राज द्वारा रेलवे संबंधित सेवाओ के बारे में जानकारी प्रदान की।
प्रधानाचार्य हिंदू राम डाबी ने स्काउट रोवर रेंजर की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
सेवानिवृत्त उपनिदेशक भंवरलाल पुरोहित ने जल सेवा करने वालों की सराहना करते हुए कहा कि टीम लीडर रणजीत जीनगर किसी भी सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहता है उसी प्रकार अन्य स्काउट गाइड रोवर रेंजर को सेवा कार्य अपने जीवन में उतारने और आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
रोवर द्वारा घोड़ी नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
समारोह के अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार प्रजापत ने इसका स्काउट ,गाइड रोवर द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए सभी अतिथियों और भामाशाहो का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
इनको किया सम्मानित
ग्रीष्मकालीन जल सेवा करने वाले स्काउटर स्काउटर रणजीत जीनगर, रोवर जितेंद्र बासफोड़, दीपक कलावत, मुकेश बंजारा ,गोपाल बासफोड़, हेमंत बासफोड़,अविनाश बोहरा, आकाश रिजवानी,दिव्यांश गर्ग,उम्मेद कुमार,उदय सिंह भाटी,तन्मय गर्ग ,कल्पेश परमार, मो. अली,श्रवण गर्ग, मयंक अग्रवाल,रेहान अब्बासी,महेंद्र चौधरी,अनिल,कालू ,प्रवीण बंजारा, रणवीर बंजारा,संजू, दक्ष रिजवानी,सक्षम,विजय,रामलाल,कैलास कलबी, शिवम ,रेंजर मुस्कान गुजर,कुमुद चौहान, वर्षा वैष्णव,गायत्री प्रजापत,अंजलि पटेल, पार्वती,भूमि गुजर, धानवी खत्री को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र,मोमेंटो से सम्मानित किया।