भाजपा के पदाधिकारियों का आमजन द्वारा किया गया स्वागत

भाजपा जिला संगठन के निर्देशानुसार हाल ही में विभिन्न मंडलों की कार्यकारिणी की घोषणा की गई थी जिसमे आबूरोड नगर मंडल उपाध्यक्ष पद पर हरेंद्र सिंह राठौड़, सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर पुलिन छंगानी व सियावा मंडल के उपाध्यक्ष पद पर तुषार त्रिवेदी के नियुक्ति से आमजन में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। आमजन ने एक निजी कार्यक्रम में सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तीनो पदाधिकारियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय, भारतीय सेना ज़िंदाबाद, नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद के जयघोष के साथ हुई। सूर्य प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि तीनो पदाधिकारी सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहे हैं व युवाओ में इनकी लोकप्रियता हमेशा से रही है। इनकी इस नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में हाल ही में हुई घटनाक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों और उनके पालन पोषण करने वालो पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ़ हुई। इसके साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आम जन के लिए चलाई गई लाभकारी योजनाओं का फ़ायदा जन जन तक पहुँचाने की बात की गई। इसके साथ ही आने वाले दिनों में होने वाले चुनावो में एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर मोदी जी के हाथो को और भी ज़्यादा मज़बूत करने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम में हरि सिंह, लक्ष्मण बारोट, कुलदीप परमार, आकाश माली, दिनेश कुमावत, अभय सिंह, गोविंद सिंगज, कमलेश चौहान, नरेश मेघवाल, विजय शर्मा, मंगलाराम, तनवीर सिंह, प्रकाश कुमावत, मोहन कुमावत, बदराम, दलाराम कुमावत,आकाश सिंह, रवि सिंह, चिंटू यादव, मनोज सिंह, शैलेन्द्र सिंह, युवराज सिंह, कमलेश यादव, निकुल पटेल सहित भारी संख्या में आम जन मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page