सिरोही के भामाशाह केसरसिंह देवड़ा की गोमाता के लिए उत्कृष्ट पहल, 12 बीघा जमीन को किया दान
सिरोही के जेला निवासी भामाशाह केसरसिंह देवड़ा ने उत्कृष्ट पहल कर एक बड़ी उदाहरण पेश किया हे।
देवड़ा ने अपने गांव में गोमाता के लिए की व्याप्त जमिल संकट देखते हुए राजस्व गांव जेला में व्यक्तिगत बेहस कीमती करीब 12 बीघा भूमि गोमाता के चरने के लिए सरकारी गोचर को सुपुर्द की हे।
सिरोही तहसीलदार जगदीश विश्नोई के समक्ष बुधवार दोपहर 1बजे भूमि समर्पण पत्र प्रस्तुत किया हे।
इस दौरान किसान नेता मांगूसिह बावली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।