
आपरी खेड़ा पंचायत में 13 दिवसीय “पी.डी. (सकारात्मक विचलन/चुल्हा) कार्यक्रम” का सफल समापन
- पिण्डवाड़ा तहसील के आपरी खेड़ा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-1 पर जतन संस्था द्वारा संचालित स्वस्थ पीढ़ी परियोजना के अंतर्गत 13 दिवसीय “पीढ़ी है कार्यक्रम” का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
- बच्चों की हाइट और वेट जांच की गई,महिलाओं का एच.बी. टेस्ट किया गया।
- बैठक में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए।
- जतन संस्था के कार्मिक मनोज कुमार सोलंकी ने पूरे कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत करते हुए सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।
- प्रमुख उपस्थिति :
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा जी, सहायिका संगीता देवी, आशा रकमा देवी, एएनएम प्रियंका जी, जतन संस्था से अर्चना जी एवं मनोज कुमार सोलंकी।