स्वरूपगंज :- काछोली गांव में आदिवासी क्षेत्र की 007 गैंग का आतंक, राह चलते लोगों से मारपीट-लूटपाट, दुकानदार भयभीत पुलिस करे उचित कार्रवाई

  • काछोली गांव में 007 गैंग का आतंक से परेशान दुकानदार।
  • आसपास के क्षेत्र में पनप रही है गैंग, जो लगातार लोगों के साथ मारपीट, लूटपाट और चोरी की वारदात दिन दहाड़े करती है।
  • 007 गैंग के कुछ बदमाश दिनभर बाइकों पर घूमते रहते हैं, गैंग से जुड़े लड़के पेंट की जेब में क्लिप, धारदार चाकू-छूरे, सहित अन्य हथियारों को रखना, एक से तीन लाख रुपए कीमत तक की बाइकों को बिना नंबर के लेकर घूमना गैंग की एक अलग पहचान है।
  • काछोली गांव कुछ दिनों पहले दिनदहाड़े एक मकान में चोरी की वारदात हुई थी।
  • बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और आमजन में भय व्याप्त है।
  • शाम 6 बजे के बाद गांव में भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
  • समय रहते पुलिस करे उचित कार्रवाई नही तो हो दे सकते है बड़ी घटना को अंजाम।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page