
PALI SIROHI ONLINE
एडीओ एवं सहायक निदेशक ने किया बारसा विद्यालय का निरीक्षण
प्रधानाचार्य देवेंद्रसिंह मीणा की कार्यशैली के लिए एडीओ ने किया सम्मानित
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
मारवाड़ जंक्शन। निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारसा में शिक्षा विभाग पाली के संयुक्त निदेशक कार्यालय के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विष्णु प्रकाश गुर्जर एवं सहायक निदेशक प्रदीप कुमार ने किया आकस्मिक निरीक्षण।। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य देवेंद्रसिंह मीणा ने अधिकारी को साफा माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह लेकर सम्मान दिया। अधिकारियों द्वारा विद्यालय में संपूर्ण कक्षा कक्षों के लिए इनवर्टर व्यवस्था ,रंग रोगन, समस्त बालिकाओं को चरण पादुका ,सरकारी भवन के सभी कक्षाओं में 25 साल की गारंटी वाली वर्षा की शीट , क्रांतिकारी वीरों के प्रेरित छायाचित्र, विद्यालय भवन को रेलगाड़ी का रूप, सीसीटीवी कैमरों की सुविधा से एलईडी के माध्यम से सभी कक्षा कक्षाओं पर निगरानी, पोषाहार की उचित व्यवस्था, विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं, शिक्षकों के मोबाइल कक्षा कक्ष में प्रतिबंध, विद्यालय में शिक्षकों के स्वास्थ्य को देखते हुए चाय की संपूर्ण व्यवस्था पर विराम लगाना, शौचालय सफाई के लिए प्रतिमाह भामाशाहों के माध्यम से तीन हजार वेतन से महिला सफाई कर्मचारी की नियुक्ति, कई वर्षों पुराने लंबित भंडार कक्ष का निस्तारण, समस्त विद्यार्थियों के लिए परिचय पत्र व बालिकाओं के लिए रिबन की व्यवस्था करवाना, बालिकाओं को शैक्षिक भ्रमण करवाना इत्यादि सुविधाओं को देखकर अधिकारी प्रभावित हुए और प्रधानाचार्य देवेंद्रसिंह मीणा द्वारा किए गए प्रयासों के सम्मान स्वरूप साफा माला पहनाकर अभिनंदन किया।
अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की भौतिक सुविधाएं व शैक्षिक उन्नयन के लिए हर किसी प्रधानाचार्य को प्रयास करते रहना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्रसिंह गुर्जर, सज्जन सिंह सिसोदिया, मोहनलाल जाट, मोहनलाल चौधरी ,प्रकाश देवासी, पलक मीणा, पप्पूलाल वागोरिया, राजकुमार लखावत, दुर्गाराम लोहार, सहायक कर्मचारी मोहन लाल परिहार सहित अनेक जन मौजूद रहे।
फोटो संलग्न



