
PALI SIROHI ONLINE
एक शाम सोनाणा खेतलाजी के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित
श्री सोनाणा खेतलाजी भक्त परिवार बेंगलुरु के तत्वाधान एवं भक्त शिरोमणि रमेश भंडारी के सानिध्य मे आयोजित
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। श्री सौनाणा खेतलाजी भक्त परिवार बेंगलुरु के तत्वाधान एवं श्री सौनाणा खेतलाजी सांरगवास भक्त शिरोमणि रमेशकुमार पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी सियाना हाल बेंगलुरु के सानिध्य में राधा कृष्ण कल्याण मंडप फूलों की नगरी बेंगलुरु में लगातार 22 वां वार्षिक महोत्सव विशाल भजन संध्या का आयोजन धुमधाम से सम्पन्न हुआ । सम्पत भाटी ने बताया कि भजन संध्या में राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार रमेश माली ने भजन सोनाणा भेरुजी आपने आवणो पड़ेला, ओम मुंडेल ने फागण की धुन में खेतलाजी महाराज का गुणगान किया वही राधेश्याम माली ने एक से एक बढ़कर माताजी और भेरुजी के भजन की प्रस्तुति दी। वार्षिक महोत्सव एवं भजन संध्या के मुख्यअतिथि गौ रक्षक समाजसेवी महेंद्र मुणोत, समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रकाश चौहान श्री सौनाण खेतलाजी सारंगवास पुजारी गुलाबसिंह राजपुरोहित गिरधारीसिंह राजपुरोहित का आयोजन समिति द्वारा साफा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया महोत्सव एवं भजन संध्या को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए बाबूलाल श्री श्रीमाल, संपत राम भाटी, शांतिलाल सोनी, ललित भंडारी, जयपाल सोनीगरा ,हरिराम लक्ष्मण खंडेलवाल, सुभाष श्रीश्रीमाल सहित बेंगलुरु भक्त मंडल का सहयोग रहा। भजन संध्या में देर रात तक सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भक्तिरस का आनंद लिया। मंच संचालक मोहन सीरवी द्वारा किया गया।
फोटो संलग्न



