
PALI SIROHI ONLINE
हाईवे के बीच डिवाइडर पर चढ़कर पलटी कार बाल बाल बच्चे यात्री,ट्रक चालक ने रस्सी से कार को खड़ी कर चालक और बच्ची को सुरक्षित निकाला बाहर
तखतगढ 13 माचॅ;(खीमाराम मेवाडा) जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ऐसी ही कहावत गुरुवार सुबह को तखतगढ़ से गुजरते नेशनल हाईवे 325 के पवटा सर्किल पर चरितार्थ होती नजर आई है। दरअसल गुरुवार सुबह 6:00 बजे करीब ही आहोर से तखतगढ़ की ओर जा रही एक कार जालौर रोड के पावटा सर्कल से गुजरते वक्त कार चालक का अचानक संतुलन बिगड़ने से कार डिवाइडर पर चढ़कर आगे का टायर फटने से पलट गई।
घटना में कार आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर इंजन सहित पूरी तरह अन्य पुर्जे भी बिखर गए। कार में सवार चालक सहित एक बच्ची बाल बाल बच गए अन्यथा होली के दिन ही परिवार में दुखद घटना घटित होने से बच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह आहोर से तखतगढ़ की तरफ जा रही कार पावटा सर्कल से गुजरते वक्त अचानक चालक संतुलन खो बैठा और कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार का एक टायर फटने के बाद पलट गई।
दरमियांन राह गुजरते एक ट्रक चालक ने अपना वाहन रोक कर ट्रक से रस्सी निकाल कर रस्सी के सहारे कार को खड़ी किया। और कार में सवार चालक और एक बच्ची दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गनीमत रही कि दोनों को मामूली सी चोट आई अन्यथा बड़ा अच्छा हो जाता। बाद दोनों को अन्य वाहन के जरिए गात्तव्य स्थान पर भेजा गया है।

