
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार मे तथा होली चौक मे होली दहन किया गया , होली चौक मे हर साल की भाती आज भी मांगूसिह व राजेन्द्र सिंह द्वारा पुजा अर्चना कर होली दहन किया गया ! पंडित सत्यनारायण दवे द्वारा पुजा अर्चना कराई गई ! होली के चारो तरफ छोटे छोटे बच्चो को गौद में लेकर गोल चक्कर लगा कर फेरे खिलाए , महिलाए तो परनी जाए ने लोक गीत गा कर ढूंढ प्रोग्राम सम्पन्न हुआ , होली को जलते हुए कुछ युवको ने होली को गोल घुमाकर बाहर निकाला , शान्ती से होली दहन हुआ , पुलिश जाप्ता तैनाद रहा !
रानी मेन बाजार मे होली दहन शान्ती पूर्वक हुआ, पंडित भाषाहा द्वारा पूजा अर्चना कर हरीश सोनी द्वारा होली दहन किया , अशोक अरोडा , किशोर सोनी , हितेष सोनी , गोरधन अरोडा , प्रकाश LIC , सोम मराठा , सुकन गौसा , विरु सोनी , निलेश सोनी , नारायण सोनी, धमेन्द्र गौसा महिलाए पुरुष बच्चे रहे मौजूद , अपने अपने बच्चे को लेकर परनाए !


