
PALI SIROHI ONLINE
होली का खूंटा रोपण के एक महीना बाद मध्य रात्रि को परंपरागत रूप से हुआ होलिका दहन
उखतगढ 14 मार्च ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ के कोबरा रोड स्थित होली चौक पर एक माह पूर्व सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार माघ सुदी पूर्णिमा को खूंटा रोपण के बाद गुरुवार को फाल्गुन सुदी चौदस की मध्य रात्रि को फाल्गुन गीतों की धुम एवं ढोल थाली की झनकारो के साथ वितिवत मंत्रोनुसार मिट्टी के कलश में सात धान भरकर जमीन में गाड धूमधाम से होलिका दहन किया गया। गुरुवार देर रात्रि पटवार भवन में पटवारी रमेश कुमार चौधरी, गांव चौधरी हिराराम ,प्रतिहार नाथूराम मेघवाल के सान्निध्य में नगर वासियों एवं पंडित निर्मल शास्त्री पूजा सामग्री लेकर ढोल थाली की झनकारो के साथ पटवार भवन से रवाना होकर होली चौक पहुंचे, जहां चांदरामाता चरणों में नारियल की जोत जलाकर पूजा अर्चना के बाद पंडित निर्मल शास्त्री द्वारा नगर वासियों की उपस्थिति में मिट्टी के कलश में विधिवत मंत्रोनुसार सात धान भरकर कलश को खूंटे के पास जमीन में गाड नारियल की जोत जलाकर होली की पूजा अर्चना के साथ 11:30 बजे हजारों की तादाद में उपस्थित सनातन धर्म प्रेमियों एवं नगर वासियों की मौजूदगी में ढोल थाली की झनकारो के साथ धूमधाम से होली का दहन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा,भबुतमल सुथार, रामसिंह कांबावत,वीराराम चौधरी, , सांवलाराम चौधरी, सहित हजारो की तादात मे नगर वासी मौजूद रहे।
बाइट- मनोज नामा उपाध्यक्ष नगर पालिका


