
PALI SIROHI ONLINE
रानी मेन बाजार रंग रंग होली खेली होली मे कपडा फाड होली का ट्रैन्ड आया !
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार में सुबह से हि महिलाए बच्चे लोग होली खेलने के लिए आए सडको पर , अपने मिलने वाले के घर जाकर होली खेली , नौ जवान आपस मे रंग डाल कर उसके कपडे फाड कर होली मनाई , कपडे फाडने का नया ट्रैन्ड आया है , दिन भर भांग चलती रही , इलाजी थान मेन बाजार मे फागनिया गित गाया , लक्ष्मी नारायण भाशाहा द्वारा, नाश्ता कराया गया , सोनी जी रे 7 कबुतर एक कबुतर कोना, कई टोलियो मे नौ जवान रंग डालते दिखे , महिलाए भी पिछे नही रही होली खेलने लड़के लड़किया सबने अपने अपने हिसाब से खेली होली , गैरियो द्वारा बच्चे को ढूंढ़ ने कार्य क्रम हुआ शुरू लक्ष्मी नारायण जी कि शितला चौक की टिम राहुल सोनी घर , भरत सोनी के घर , रमेश कुमार अरोडा के घर बच्चे को ढूंढा , हरी हरी ने हरिया डोल , नाश्ते के बाद , लाग देकर ढूढ प्रोग्राम समाप्त हुआ !