
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर जिले के बकरिया निवासी अर्जुन गरासिया शुक्रवार सुबह एक दुर्घटना का शिकार हो गया। वह अपने केलु पोश के बने घर में बिजली के तारों की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया। करंट लगने से अर्जुन नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह झुलस गया। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले गए।
सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चिंताजनक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अर्जुन को उदयपुर रेफर कर दिया। एंबुलेंस 108 के पायलट लोकेश मीना और मेल नर्स राकेश कुमार की मदद से परिजन उसे उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।


