
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आगामी वर्ष गेहूं चना मुंग सरसो एवं तिल की अच्छी फसल होने का सटीक अनुमान
तखतगढ 14 माचॅ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ में सदियों से चली आ रही परंपरा अनुसार गुरुवार मध्य रात्रि को होलिका दहन स्थल पर सात धान भरकर जमीन में गाडे मिट्टी के कलश को निकालकर आगामी वर्ष गेहूं चना मुंग सरसो एवं तिल की अच्छी फसल होने का सटीक अनुमान लगाया गया है।
होली डाल के बाद शुक्रवार शाम 5:00 बजे शुभ मुहूर्त में पंडित निर्मल शास्त्री,के सानिध्य में गांव चौधरी हीराराम प्रतिहारी नाथूराम मेघवाल पुखराज कुमावत संहित नगर के प्रबुद्धजनो की उपस्थिति में जमीन में गाडे मिट्टी के कलश को निकालकर श्री कुंदैश्वर महादेव मंदिर प्रांगण लेकर पहुंचे। जहां कलश को खोलकर सात धान को थाली मे निकाल कर सभी धान को देखा गया जिसमे गेहूं चना मुंग सरसो एवं तिल पिगलने पर आगामी वर्ष अच्छी फसल होने का सटीक अनुमान लगाया गया।



