
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड,सिरोही-आबूरोड में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और फैल गई। आग से गोदाम में रखा लकड़ी का सामान और पेंट का स्टॉक जल गया। हादसा मानसरोवर कॉम्पलेक्स के पीछे स्थित कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे हुआ।
सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी दर्शन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। आग की भयावहता को देखते हुए पानी के टैंकर भी मंगवाए गए। नगरपालिका की दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग में लकड़ी का सामान और पेंट का स्टॉक जलकर राख हो गया। नुकसान लाखों रुपए का बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम शंकरलाल मीणा, एएसपी प्रभुदयाल धानिया, सीओ गोमाराम और तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित मौके पर पहुंचे। ब्रह्माकुमारी संस्थान के पदाधिकारी भी वहां आए।
एसडीएम शंकरलाल मीणा ने बताया कि पहले सूखी झाड़ियों में आग लगी। फिर वो फैलती हुई गोदाम तक पहुंची। एएसपी ने बताया कि गोदाम के पास बांस और सूखी झाड़ियां थी। इन्हीं के जरिए आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
प्रशासन ने मौके पर आबूरोड नगर से दो दमकल, माउंट आबू नगरपालिका से दो दमकल, पिण्डवाड़ा की निजी कम्पनी से एक और एक गेल इंडिया और ब्रह्माकुमारी संस्थान से दमकल के वाहन से आग पर काबू पाया। आबूरोड नगरपालिका के दोनों वाहनों ने करीब 10 से ज्यादा चक्कर लगाए और आग पर काबू पाने मे कड़ी मशक्कत की।
आग लगने के बाद मौके पर तेज हवा चल रही थी। जिससे आग ने विकराल रूप ले लिए। हवा के कारण आग के तिनके उड़कर सामने की तरफ स्थित वन विभाग की चौकी तक पहुंचे। जिससे वहां भी सूखे पत्तों में आग लग गई जिसमें विभाग के कृपालसिंह, मानसिंह सहित अन्य कर्मचारियों और दमकल के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

