
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड में होली के पावन अवसर पर श्री खाटू श्याम मंडल और श्री श्याम मित्र मंडल ने अनूठी पहल की। उन्होंने श्री श्याम बाबा की पालकी शोभायात्रा निकालकर शहर में वृंदावन की होली का माहौल बनाया।
शोभायात्रा की शुरुआत धूलेटी के दिन सुबह पत्थर गली से हुई। बैंड-बाजों की धार्मिक धुनों पर भक्त श्री कृष्ण लीला में नाचते-गाते चल रहे थे। आसमान में पुष्प और गुलाल की बौछार के बीच श्री श्याम बाबा की जयकारें गूंज रही थीं।
इस यात्रा की सबसे खास बात यह रही कि शहर के मुख्य चौराहे पर मुस्लिम समाज ने पगड़ी पहनाकर और गुलाल लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान मुस्लिम समाज के प्रमुख सदस्य हाजी सलीम खान, नायब सदर गरीब मोहम्मद, सचिव शौकत नागौरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शहर की महिलाओं ने भी अपनी छतों से पालकी यात्रा पर पुष्प वर्षा की और गुलाल उड़ाकर बाबा के जयकारे लगाए। पूरे शहर में श्री श्याम की भक्ति का माहौल नजर आया। स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया, जिससे सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश हुई।


