
PALI SIROHI ONLINE
पाली- पाली जिले के बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के दुदनी ग्राम में एक ही जाति के दो परिवार आपस में भिड़े घटना में चार लोगों के घायल होने की मिल रही है सूचना एक पक्ष पहुंचा थाने दूसरा पक्ष पहुंचा सीधा चिकित्सालय घटना की जानकारी मिलते ही नाणा थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा वह हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मय बेड़ा पुलिस चौकी स्टाफ पहुंचा घटना स्थल उससे पूर्व घायल बाबूलाल हीरागर वह उसकी पत्नी शोभा देवी एंबुलेंस की सहायता से पहुंची उपचार के लिए बाली चिकित्सालय वहीं कन्या देवी पत्नी कैलाश कुमार व नीतू पुत्री कैलाश कुमार चोटिलावस्था में पहुंची नाना पुलिस थाने जहां पुलिस ने दोनों मां बेटियों को भेजो नाना चिकित्सालय जहां उनका उपचार जारी है


