
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के आहोर में कहासुनी में एक पिता ने अपने बेटे को पत्थर मार दिया, जिससे नाराज बेटे ने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
आहोर थानाधिकारी रामप्रताप ने बताया- जालोर निवासी हाल आहोर के गोशाला रोड़ नेहरू कॉलोनी निवासी अशोक कुमार (56) पुत्र हीरालाल प्रजापत और उसके बेटे नितेश (22) के बीच शुक्रवार की दोपहर कहासुनी हो गई। दोनों में विवाद बढ़ गया। इसके बाद पिता अशोक ने बेटे को पत्थर मार दिया। इससे युवक के सिर में चोट आई और वह हॉस्पिटल में इलाज करवाकर वापस घर लौटा
शाम 7 बजे दोनों में फिर से कहासुनी हुई और विवाद हो गया। इसके बाद नितेश ने अपने पिता के सिर पर लाठी से वार किए, जिससे वह जमीन पर गिर गए। परिजनों ने उन्हें संभाला, लेकिन तब पिता अशोक कुमार की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर आहोर थानाधिकारी रामप्रताप, हेड कॉन्स्टेबल राजाराम सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को आहोर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार-पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया सुबह की जाएगी। पूछताछ में सामने आया कि पिता और बेटे में पहले भी कई बार विवाद हो चुके है।
अहमदाबाद में करते है मजदूरी
थानाधिकारी रामप्रताप के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दो भाई है। बड़ा भाई दूसरे राज्य में नौकरी करता है। जबकि वह अपने पिता के साथ गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी करता है। मां गृहिणी है।
आरोपी ने बताया कि वह जालोर निवासी है। लेकिन लंबे समय से ननिहाल में किराए का घर लेकर रहते है। हालांकि काम अहमदाबाद में करते है। होली के मौके पर जालोर के आहोर आए थे, इस बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ने पर पिता की मौत हो गई।


