आबूरोड़-बाइक सवार दो युवकों पर हमला, एक की मौत्: दिन में आपसी कहासुनी के बाद रास्ते में घेरकर की मारपीट

PALI SIROHI ONLINE

आबूरोड-दिन में आपसी कहासुनी के बाद धुलंडी की रात को रास्ते में घेरकर बाइक सवार दो युवकों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गए। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का गंभीर हालत में इलाज जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया।

शनिवार देर शाम तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला और न ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई हो सकी।मामला आबूरोड के सदर थाना क्षेत्र का है। घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे हुई।

गिरवर चौकी प्रभारी कैलाश चौधरी ने बताया कि सिबलिया फली चंडेला निवासी मोंटू और पिंटू बाइक से सकोड़ा गांव गए थे। होली के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते समय, गांव से करीब 7 किलोमीटर पहले रास्ते में दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। फतेहपुरा गांव के पास बाइक सवार कालू पुत्र शांता गरासिया और हरीश पुत्र देवा गरासिया ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद खेत की बाड़ से बबूल की लकड़ियां निकालकर दोनों युवकों के साथ मारपीट की।

हमला करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर गिरवर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी, सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह और पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम मौके पर पहुंचे। घायलों को आबूरोड के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मोंटू उर्फ रौनक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी पिंटू का इलाज जारी है। मृतक के शव को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया।

घटना के अगले दिन, शनिवार को समाज और परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। परिजनों और समाज के लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, शनिवार देर शाम तक मामले में कोई समाधान नहीं निकल पाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page