
पाली- अर्थी ले जा रहे लोगों पर मधुमक्खियां का हमला,शव छोड़ भागे ग्रामीण, 35 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के चंडावल के निकट देवली गांव में एक युवक की अर्थी ले जा रहे लोगों पर मधुमक्खियो ने किया हमला मधुमक्खियो के हमले से करीबन तीन दर्जन लोग हुए घायल घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया जहां उनका उपचार जारी है
सूत्रों के अनुसार मधुमक्खियां के हमले के बाद लोगों ने शव को रास्ते में छोड़ भाग कर जान बचाने पड़ी मधुमक्खियां के हमले में करीबन 30-35 लोग घायल लोग आए जिसमें पांच की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर किया गया


