
नाना-मालनु में जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, शेष आरोपियों की तलाश जारी, 4 महिलाओं से हुई थी मारपीट
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले की नाना पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा सुमेरपुर वृताअधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मालनू ग्राम में चार महिलाओं पर जानलेवा हमले के आरोप में कपूराराम पुत्र लादाराम निवासी मालनू को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि 3 मार्च 2025 को जितेंद्र कुमार पुत्र सोमाराम जाति मीणा ने एक रिपोर्ट देकर बताया था कि मेरी माता दादी काकी वह बहन खेत में काम करने गए थे तब आरोपी जगदीश पुत्र मांगीलाल,मांगीलाल पुत्र वनाराम,प्रभुराम पुत्र कपूरा राम, कपूराराम पुत्र लादाराम कालूराम पुत्र मांगीलाल दीपक पुत्र मांगीलाल ममता पत्नी जगदीश नैनू देवी पत्नी मांगीलाल बेबी देवी पत्नी रमेश कुमार जो पहले से हमारे खेत में चुप कर बैठे थे जिन्होंने खेत में घुसते ही मेरी माता दादी काकी वह बहन के साथ लाठियो व कुदाली से मारपीट की जिससे दादी रूपी देवी गंभीर घायल हुई माता व काकी के बाल खींचकर लज्जा भंग का मामला दर्ज कराया था पुलिस की टीम ने विभिन्न ठिकानों पर दबीश देकर आरोपी कपूरा राम को गिरफ्तार किया वहीं शेष आरोपियों की तलाश जारी है
इस कार्यवाही में थाना अधिकारी रतन सिंह शिवलाल सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार मुख्य आरक्षी अशोक कुमार कांस्टेबल घनश्याम कांस्टेबल का भी सराहनीय सहयोग रहा


