
सुमेरपुर-ब्लॉक कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठक में अनुपस्थित रहने वाले व निष्क्रिय सदस्यों को पदमुक्त किया जाएगा, विधानसभा प्रभारी
PALI SIROHI ONLINE
ब्लॉक कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठक में अनुपस्थित रहने वाले व निष्क्रिय सदस्यों को पदमुक्त किया जाएगा, विधानसभा प्रभारीतखतगढ 18 मार्च ;(खीमाराम मेवाडा) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुमेरपुर की एक आवश्यक बैठक विधानसभा प्रभारी मक़सूद अहमद के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अज़ीज़ दर्द , विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रधान हरीशंकर मेवाड़ा एवं ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा के सानिध्य में सम्पन्न हुई…
बैठक को संबोधित करते हुए विधामसभा प्रभारी मक़सूद अहमद ने कहा की प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार हर विधानसभा में हर ब्लॉक में समय समय पर ऐसी मीटिंग ली जाएगी जिसमें अनुपस्थित रहने वाले व निष्क्रिय सदस्यों को पदमुक्त किया जाएगा एवं जो व्यक्ति कांग्रेस पार्टी का कार्य करना चाहता है वह सक्रिय रूप से कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहा है उन्हें उपयुक्त पद दिए जाएंगे आगे उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है सभी को मिल जुलकर कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करना है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अज़ीज़ दर्द ने कहा कि आगामी निकाय एवं पंचायतराज चुनाव विधानसभा प्रत्याशी मेवाड़ा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा जिसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए… बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रत्याशी हरीशंकर मेवाड़ा ने कहा कि सुमेरपुर में कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने के लिए हर कार्यकर्ता दिल से मेहनत कर रहा है जो भी पार्टी के लिए कार्य करना चाहता है हम उन्हें उपयुक्त पद देकर सम्मान करेंगे, मेवाड़ा ने प्रभारी मकसूद अहमद को विश्वास दिलाया कि आगामी निकाय एवं पंचायत चुनाव में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे व कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनाएंगे…. बैठक को पूर्व प्रत्याशी शोभा सोलंकी,सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमा राम देवासी,युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित,पूर्व प्रधान नाहर सिंह जाखोड़ा,पार्षद चतरा राम मेघवाल,ब्लॉक सचिव किरण सिंह बांकली,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महेश जोशी ने भी सम्बोधित किया.. ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा ने सभी का आभार जताया, मंच संचालन लक्ष्मण मेघवाल ने किया..इस अवसर पर मुकेश बारोलिया,गलथनी उपसरपंच मान सिंह रामनगर,सुभाष मेवाड़ा,महेश परिहार,नासिर खान,शैतान कुमार, कैलाश गोयल,जेठू सिंह खरोकड़ा,हरी सिंह खरोकड़ा,राजेंद्र सिंह जाखोड़ा, ललित मीणा, कमलेश चौहान, जसवंत भारद्वाज,लखनमीणा,जाफरसिलावट,तगाराम,खीमाराम,गोविन्द मेघवाल मूल सिंह, शंभुराम मीणा, डायाराम, सदाराम कस्तूराराम, शंकर देवासी,सुरेश देवासी, मनोहर परमार, पुखराज घांची,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे..!



