
शीतला सप्तमी पर 21 मार्च को साण्डेराव व दुजाना में होगी गांवशाही गेर, गुरुवार को ठंडा बनेगा भोज,शुक्रवार को लगेगा बासोड़ा का भोग
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
शीतला सप्तमी पर 21 मार्च को साण्डेराव व दुजाना में सामूहिक गांवशाही गेर नृत्य का होगा आयोजन गुरुवार को गृहणियां बनाएगी ठंडा भोज,शुक्रवार को शीतला माता की विशेष पूजा अर्चना के साथ लगेगा बासोड़ा का भोग।
साण्डेराव- स्थानीय नगर के तालाब किनारे स्थित शीतला माता मंदिर परिसर 21 मार्च को दिनभर मेला व शाम को खेड़ा देवी मंदिर परिसर में गांव शाही गेर नृत्य का आयोजन होगा, यहां गुरुवार को गृहणियां अपने अपने घरों में ठंडा भोजन प्रसाद तैयार करेगी तथा शुक्रवार अल सुबह शीतला माता की पूजा अर्चना के बाद बासोड़ा का भोग लगाएंगी। इधर दुजाना गांव में मीणा गेर आयोजक मंडल के कस्तूराराम मीणा ने बताया कि मीणा गेर आयोजक कमेटी के तत्वावधान में गांव के मीणा चौक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला सप्तमी पर सामूहिक गेर का आयोजन होगा। जिसमे सेवाड़ी गांव से गेर दल के गेरिए प्रस्तुति देंगे।
इस दौरान स्थानीय गेर नृत्य की भी प्रस्तुति होगी जिसमें गांव के सर्व समाज के लोग भाग लेंगे,इसको लेकर एक समिति का गठन किया है।यह कमेटी गेर नृत्य कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ गेर दलों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी।गेर नृत्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सरपंच कंकू देवी मीणा, कस्तूराराम मीणा,कूपाराम मीणा,गुलाबराम मीणा, गुणराज मीणा,घीसाराम मीणा, पकाराम मीणा,अकाराम मीणा सहित समस्त मीणा समाज युवा टीम तैयारियों में जुटे हुए हैं।