
भेव (शिवगंज) में श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
- भेव गाँव में स्थित कुंडेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में दिनांक 04/09/2025 से 07/09/2025 तक श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हुआ
- सिरोही प्रान्त प्रमुख अमर सिंह चांदना नें बताया की सामुहिक संस्कारमयी कर्मप्रणाली के द्वारा भेव, मोछाल, वाडका, विरोली, वीरवाड़ा, वेरा रामपुरा, वेरा जेतपुरा, माँडाणी, गोड़ाना,चूली, उथमण, सहित आस- पास के दर्जनों गाँवों के 90 क्षत्रिय युवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
- शिविर संचालक खुमान सिंह दुदिया नें बताया कि संगठन का अर्थ भीड़ नहीं बल्कि उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम तक सभी बंधु एक विचार एक ध्येय निमित्त एक हो जाये।
- शिविर आयोजन व व्यवस्था मे भेव गाँव के क्षत्रिय बंधु बलवीर सिंह, हिम्मत सिंह, विक्रम सिंह, अर्जुन सिह, प्रेम सिंह, गोविन्द सिंह, नरेंद्र सिंह, चैन सिंह, नटवर सिंह, छोटू सिंह, लक्ष्मण सिंह, अचल सिंह, दलपत सिंह तत्परता से उपस्थित रहे।
- जगेसिह देवड़ा 9672321335


