
सिरोही जिले के काछोली गांव में बाजरा, मक्की, कपास और ग्वार की फसलें हुईं खराब, किसानों की टेंशन बढ़ी
- सिरोही जिले के काछोली गांव में किसानों पर प्रकृति ने भारी मार दी।
- ग्वार की फसल काली पड़ गई और मूंग-मक्की पूरी तरह नष्ट हो गई।
- इससे किसानों में गहरी निराशा और अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है।
- प्रशासन से निवेदन है कि समय पर गिरदावरी करवा के हुए नुकसान का सही आकलन करवाये, जिससे किसानों को फसल बीमा और राहत राशि मिल सके।




