सिरोही जिले की काछोली ग्राम पंचायत खुली ” सांड” बन चुकी है, आज और निरीक्षण को पहुचे सिरोही जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी

  • जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश जी अग्रवाल ने किया निरीक्षण।
  • अधिकारी महोदय गांव की गलियां बदबूदार होने से अपनी गाड़ी ने नीचे तक नही उतरे, चलती गाड़ी बंद काँच से किया निरक्षण।
  • लेकिन पंचायत के अधिकारी हो या कर्मचारी किसी की सुनते कहा है।
  • गांव के वार्ड मेम्बरो की समस्या को नही सुनने की कसम खा रखी है।
  • एक और गांव के कहि लोग अपने खेतों में पानी आने से परेशान है।
  • लेकिन उस पानी को रोकने के लिए उसका समाधान पर कार्य करने को तैयार नही है।
  • कुछ दिनों पहले SDM साब आये थे पानी की निकासी पर कार्य करने का बोला लेकिन कार्य नाम मात्र।
  • नाडी फूटने से कही खेत व फसले खराब हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नही हो रही है।
  • लेकिन उस पानी को रोकने के लिए उसका समाधान पर कार्य करने को तैयार नही है।
  • पंचायत के कर्मचारियों व अधिकारियों को आदेशों की नही आराम की जरूरत है।
  • काछोली ग्राम पंचायत तमाशा बन चुकी है।

जगेसिह देवड़ा
9672321335

खेत बने तालाब

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page