
पिण्डवाड़ा तहसील में खनन परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध जारी
पिण्डवाड़ा क्षेत्र में प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में आज भी स्थानीय ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा। क्षेत्रवासियों ने सुकली नदी में उतरकर “नदी बचाओ” के नारे लगाए और परियोजना को तत्काल निरस्त करने की मांग की।
भारजा गांव के सैकड़ों युवाओं ने बुकेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर सुकली नदी के बीच खड़े होकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रस्तावित खनन परियोजना से क्षेत्र के पर्यावरण, जलस्रोतों और कृषि पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस परियोजना को वापस नहीं लिया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।