सिरोही जिले के एक गांव में ऐसा क्या हुआ आखिर, जिससे आधी रात को रोया गांव

  • पूरे गांव में महिलाओं की चीखें, बच्चों की सिसकियां,
  • आधी रात को रोया वाटेरा गांव “कमलेश मेटा हाय-हाय” की गूंज से कांपी धरती
  • महिलाओं की चीखें, बच्चों की सिसकियां, गांव में मातम जैसा सन्नाटा
  • सरकार और नेताओं की चुप्पी पर जनता का दर्द “वोट के वक्त याद आते हैं, अब कहां हैं सब?”
  • खनन परियोजना के विरोध में ग्रामीणों ने निकाली पुतला शवयात्रा।
  • जहां सन्नाटे में लोगों ने आवाज़ उठाई, जहां आंसुओं ने आग बनकर धरती को हिलाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page