काछोली गांव के राजकीय विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी ली
- मुख्य अतिथि :- रामाराम जी रबारी, प्रधानाचार्य नारायणलाल जी,सरपंच / प्रशासक कालू सिंह जी देवड़ा, SDMC वरिष्ठ जय सिंह देवड़ा समारोह मुख्यअतिथि ने किया ध्वजारोहण।
- विद्यालय परिसर में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।
- नन्हे बच्चे पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में नजर आये।
- बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ गाने से कार्यक्रम की शोभा बढ़ी, वहां उपस्थित सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम प्रेणादायक समझा।






