
आबूरोड़-हत्या के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार घटना के 36 घण्टे में खुलासा
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-हत्या के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार घटना के 36 घण्टे में खुलासा कर सभी आरोपी किए नामजद ।घटना का मुख्य सुत्रधार साजा व शान्ताराम गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में श्री देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के सुपरवजीन में थानाधिकारी दर्शन सिंह राठौड निपु के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा होली की रात्रि में फतेहपुरा गांव में अभुियक्तगणों द्वारा सकोडा की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियो को रोककर मारपीट कर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में 36 घण्टे में खुलासा करते हुए 10 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना विवरणः- दिनांक 15.03.2025 को प्रार्थी उनकाराम पुत्र दुदाजी जाति गरासिया निवासी सिबलिया फली चण्डेला द्वारा रिपोर्ट दी कि दिनांक 14.03.2025 की रात करीब 10.30-11.00 बजे मेरा बेटा रौनक कुमार उसके दोस्त पिंटा पुत्र अणदा व सकरा पुत्र लल्लू तीनो अपनी मोटरसाइकिल न आरजे 38 एसजी 1971 से सकोड़ा में अपने भाइयो के घर होली मनाकर अपने घर सिबलिया फली चंडेला आ रहे थे तब फतेहपुरा स्कुल के सामने मैन डामर सड़क पर कांटे, पत्थर व बड़े बड़े लकड़े डालकर रोड जाम कर करके कालू पुत्र सांता व हरीश पुत्र देवा जाती गरासिया निवासी फतेहपुरा ने उनकी मोटरसाइकिल रुकवा कर मारपीट करना शुरू की तथा उसी वक्त वहा ग्रामीणों ने लकडो व पत्थरो तथा लातो घुसो से मारपीट की थी। तभी साजाराम पुत्र दौला जी व सांता राम पुत्र सांकलाजी गरासिया निवासी फतेहपुरा द्वारा उक्त भीड को उकसाने पर सभी लोगो द्वारा मिलकर मेरे बेटे रौनक कुमार को जान से मार दिया तथा उसके साथी दोस्त पिंटा व सकरा के साथ भी मारपीट की और मोटरसाइकिल को तोड़ फोड़ कर नुकसान किया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।उक्त घटना की सूचना मिलने पर थाने से थानाधिकारी पुलिस थाना आबुरोड सदर मय जाब्ता द्वारा रात्रि में घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर मृतक की लाश को मोर्चरी रूम आबूरोड में रखवायी गयी। वृताधिकारी वृत आबूपर्वत द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। होली के दिन घटित उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम को मुल्जिमान के संभावित ठिकानो तक तलाश हेतू भेजी गयी तथा एक टीम द्वारा घटना के संबंध में तकनीकी रूप से मुल्जिमान की तलाश हेतु घटनास्थल से बीटीएस व सीडीआर का विश्लेषण किया जाकर मुल्जिमानो की तलाश की गई। उक्त घटना होली के दिन फतेहपुरा गांव के करीब 25-30 व्यक्तियों द्वारा मिलकर एक व्यक्त्ति की हत्या करने जैसे गंभीर अपराध का होने से जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार अलग-अलग टीमें गठित की जाकर घटना में शरीक मुल्जिमानो के संदिग्ध ठिकानो पर दबिश दी जाकर प्रकरण में नामजद मुख्य साजिशकर्ता साजा पुत्र दोलाजी, शान्ताराम पुत्र सांकलाजी व हरीश पुत्र देवा को दस्तयाब किये जाकर उक्त मुल्जिमानो से पुछताछ की जाकर शेष अन्य वांछित मुल्जिमानों को नामजद कर अलग-अलग जगहों से मुल्जिमानों को दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में गिरफ्तार किये गये। प्रकरण में गिरफ्तार मुल्जिमानों से प्रकरण की घटना में शरीक अन्य मुल्जिमानो के संबंध में गहनता से पुछताछ की जा रही है।
घटना का कारण प्रकरण में अब तक के अनुसंधान व गिरफ्तार मुल्जिमानो से पुछताछ से यह सामनें आया है कि आदिवासी परम्परा के अनुसार होली के एक दिन बाद आदिवासी क्षेत्रो में होली दहन किया जाता है, उसी परम्परा के अनुसार थाना हल्का क्षेत्र में आदिवासी क्षेत्र गांव फतेहपुरा, सकोडा आदि गांवो में दिनांक 14.03.2025 को होली दहन किया गया था। उक्त होली दहन के समय मृतक रोनक कुमार अपने साथी पिन्टा पुत्र अणदा जाति गरासिया निवासी चोरवाव व अन्य लोगों के साथ कमाण्डर जीप में सवार होकर सकोडा में होली देखने जा रहे थे तो बीच रास्ते में फतेहपुरा में होली दहन कार्यक्रम देखने रूके थे, तभी फतेहपुरा गांव में उक्त लोगो के आपस में बोलचाल हुई थी उसके बाद मृतक व उनके साथी सकोडा चले गये थे। तब अभियुक्त साजा व शान्ता द्वारा वहां खडे व्यक्तियों को बोला था कि उक्त लोग अपने गांव में आकर दादागिरी करके गये है, उक्त सभी को वापस नहीं जाने देना है, तभी मुल्जिमानों द्वारा फतेहपुरा गांव में सडक पर काटा हुआ बबुल की लकडियां डालकर रोड जाम कर दिया था. तभी मृतक अपने साथी पिन्टा व सकरा के साथ वहां पर आया, तभी उक्त लोगों ने मृतक की मोटरसाईकिल को रुकवाकर मृतक व उसके साथी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी तथा वहां पडी बबूल की लकडियों से मारपीट कर मृतक रोनक कुमार की हत्या कर दी व पिन्टा को घायल कर दिया था एवं मोटरसाईकिल तोड दी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1 हरीश उर्फ हरी पुत्र देवा जाति गरासिया आयु 32 साल निवासी फतेहपुरा
2 वाला पुत्र सामीरा जाति गरासिया आयु 30 साल निवासी फतेहपुरा
3 सोमा पुत्र भारता जाति गरासिया आयु 32 साल निवासी फतेहपुरा
4 शान्ताराम पुत्र सांकलाजी जाति गरासिया आयु 50 साल निवासी फतेहपुरा
5 सुखाराम पुत्र केसराजी जाति गरासिया आयु 35 साल निवासी फतेहपुरा
6 साजा पुत्र दोलाजी जाति गरासिया आयु 55 साल निवासी फतेहपुरा
7 जगदीश पुत्र शान्ताराम जाति गरासिया आयु 20 साल निवासी फतेहपुरा
8 सरदाराम उर्फ भेराराम पुत्र अणदाराम जाति गरासिया आयु 22 साल निवासी फतेहपुरा
9 जीवा पुत्र भेरा जाति गरासिया आयु 20 साल निवासी फतेहपुरा
10 काला पुत्र हिंदा जाति गरासिया आयु 20 साल निवासी फतेहपुरा
पुलिस टीमः-
1 दर्शन सिंह निपु, थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर
2 कैलाश चन्द्र सउनि, पुलिस थाना आबूरोड सदर
3 भुरीसिंह सउनि, पुलिस थाना आबूरोड सदर
4 बाबूलाल हैड कानि 603 पुलिस थाना आबूरोड सदर
5 ईश्वरसिंह कानि 794. पुलिस थाना आबूरोड सदर
6 बाबूसिंह कानि 742 पुलिस थाना आबूरोड सदर
7 दिनेश कुमार कानि 533 पुलिस थाना आबूरोड सदर
8 लेखराम कानि 336 पुलिस थाना आबूरोड सदर
9 सुशील कुमार कानि 616 पुलिस थाना आबूरोड सदर
10 बृजभूषण कानि 985 पुलिस थाना आबूरोड सदर
11 मसरूराम कानि 65 पुलिस थाना आबूरोड सदर


