
आबूरोड़ बेटे को पिता ने काम का बोला तो नाराज पुत्र ने पीठ में चाकू घोंपकर की पिता की हत्या
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-सिरोही में एक बेटे ने अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पिता ने बेटे को खेत में साथ चलकर काम करने के लिए कहा था, जो बेटे को नागवार गुजरा। वो भड़क गया और अपने पिता की पीठ पर चाकू से वार किया। घटना आबू रोड के सदर थाना क्षेत्र के भक्योरजी गांव में आज (रविवार) सुबह करीब 11 बजे हुई।
सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया- मृतक की पत्नी सूरी (47) ने जानकारी दी है कि बदाराम गरासिया (50) अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। उनका बेटा पदमाराम (22) घर पर बैठा था।
बदाराम ने बेटे को खेत के काम में मदद करने के लिए कहा। इस बात पर पदमाराम गुस्से में आ गया और उसने पिता की पीठ में धारदार चाकू से वार किया। चाकू लगने की वजह से बदाराम का काफी खून बह गया। उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर पदमाराम फरार हो गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
गंभीर हालत में बदाराम को लेकर पत्नी तुरंत इलाज के लिए अस्पताल को रवाना हुई। लेकिन रास्ते में ही बदाराम की मौत हो गई। इसके बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर गिरवर चौकी प्रभारी कैलाशचंद, सीओ गोमाराम और सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह पहुंचे। सिरोही से मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शाम 6 बजे परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की दो नाबालिग बेटियां हैं
मृतक के आरोपी बेटे के अलावा दो बेटियां भी हैं, जिनकी उम्र 17 और 15 वर्ष है। घटना के बाद से आरोपी पदमाराम फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई हैं, जो विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं।


