
आबूरोड़-15 लोगों ने घर में घुसकर किया हमलाः परिवार ने जंगल में छिपकर बचाई जान
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड के उपलागढ़ में एक परिवार पर 15 लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। घटना 15 मार्च की है।
पीड़िता हंजारी गरासिया ने पुलिस को बताया-शाम करीब 4 बजे वह अपने पति, तीन बच्चों, सास-ससुर, नंद और जेठानी के साथ घर पर थी। तभी पंकु, कोनकी, पारती, विसना, सोनिया, कालू, किसना, भरत, मोती, मुंगला, सवली, बाबू, शंकर और काला ने लाठी, पत्थर और कुल्हाड़ी से लैस होकर हमला कर दिया।
परिवार ने अपनी जान बचाने के लिए जंगल में शरण ली। आरोपियों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने छत के नलिए तोड़े, सिलाई मशीन नष्ट कर दी और एक ड्रम का ताला तोड़कर उसमें रखे बच्चों के स्कूली दस्तावेज फाड़ दिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने ड्रम में रखे 25 हजार रुपए, चार बकरे और खेत में लगे सिंचाई के पीवीसी पाइप भी चुरा लिए।
हमलावरों ने खेत की कांटेदार सुरक्षा दीवार को भी नुकसान पहुंचाया और फसल को नष्ट कर दिया। जाते समय उन्होंने दोबारा आने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर 18 मार्च को सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

