आबूरोड़-बदमाशों ने होटल पर किया हमलाः मारपीट कर 1.43 लाख रुपए और जेवर लूटे, एक नामजद
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड के खड़ात में नेशनल हाइवे पर स्थित वंदना होटल में लूट और मारपीट की वारदात सामने आई है। होटल संचालक जसवंत सिंह रावत ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जसवंत सिंह ने बताया कि 14 मार्च की शाम 6:30 बजे वह होटल पर बैठे थे। इसी दौरान माता देवी निवासी विष्णु गरासिया और उसके 15 साथी होटल में घुस आए। सभी के हाथों में छुरी, लाठी, हैंगलेट और धारिया थे। बदमाशों ने होटल में घुसते ही जसवंत सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। विष्णु उर्फ विजय गरासिया ने उनके सिर पर हैंगलेट से वार किया। अन्य साथियों ने भी लाठियों से हमला किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई।
हमलावरों ने होटल में तोड़फोड़ की। जसवंत सिंह की जेब से 1 लाख 43 हजार रुपए, गले से चांदी की चेन-लॉकेट और हाथ से चांदी की अंगूठी लूट ली। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सदर थाने के एसआई गोकुलराम के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।