
आबूरोड़-नाले में गिरने से युवक की मौत
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | सदर थाना क्षेत्र के देलदर में नाले में गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नाले से निकाल मोर्चरी में रखवाया
एएसआई फूलाराम ने बताया कि सुरेश पुत्र मालाराम ने रिपोर्ट दी और बताया कि उसका भाई दिनेश होली के दिन सुबह घर से निकला था जो रात तक वापस नहीं आया। रात तक वापस नहीं आने पर आसपास जाकर पता किया तो ग्रामीणों ने बताया कि उसके भाई की लाश देलदर पंचायत के सामने बने नाले में पड़ी है। पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि नाले में गिरने से दिनेश मेघवाल पुत्र मालाराम उम्र 34 की मौत हुई है जो मजदूरी करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन के सुपुर्द किया है।


