
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के सांतपुर रोड स्थित कृषि मंडी के सुपरवाइजर ओमप्रकाश को एसीबी सिरोही ने बुधवार रात रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी के एएसपी रामेश्वर लाल ने बताया कि एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी।
व्यापारी के अनुसार, उसे कृषि मंडी से नोटिस मिला था। नोटिस में कहा गया था कि उसने लाइसेंस और किसान कल्याण कोष में शुल्क जमा नहीं कराया है। साथ ही उसकी फर्म पर पेनल्टी भी लगाई गई थी। इस पेनल्टी को माफ करने के लिए सुपरवाइजर ने रिश्वत की मांग की।
शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने कार्रवाई की योजना बनाई। बुधवार रात आरोपी ने व्यापारी को फोन कर उसकी फर्म पर बुलाया। जैसे ही आरोपी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी ने आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली। कार्रवाई रात 12 बजे तक चली। इस दौरान एसीबी हैड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


