
जालोर के आहोर में फिर लेपर्ड का मूवमेंट: से दहशत में ग्रामीण,वन विभाग ने पिंजरा लगाया
PALI SIROHI ONLINE
आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत
आहोर. उपखण्ड के भैसवाड़ा व सामुजा गांव के पास जंगल में मंगलवार को पैंथर का मूवमेंट पाया गया है। सुचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पैंथर के पगमार्क देख कर चेक किए। पैंथर के पगमार्क मिलने पर वन विभाग की टीम ने खेत में पिंजरा लगाया।
क्षैत्रिय वन अधिकारी भागीरथ सिंह ने बताया: आहोर उपखण्ड के सामुजा और भैंसवाड़ा गांव की सरहद के पास एक खेत में कुछ ग्रामीणों ने पैंथर को भागते हुए देखा।जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पैंथर के पगमार्क देख कर चेक किए। जिसको लेकर वन विभाग की टीम ने खेत में पिंजरा लगाया।
पैंथर के मूवमेंट की सूचना से ग्रामीणों में दहशत:सामुजा निवासी अनोप सिंह उदावत ने बताया -मै अपने घर की और कार से जा रहा था इसी दौरान रास्ते में अचानक एक पैंथर बाड़ छड़ियों की दीवार को कूद कर निकला और खेतों की तरफ भाग गया।दोपहर में करीब 2बजे फिर कुछ ग्रामीणों ने पैंथर का मूवमेंट देखा।इसको लेकर लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी।


