
आहोर क्षेत्र के विभिन्न गांवो में पैंथर की दस्तक, ग्रामीण परेशान
PALI SIROHI ONLINE
आहोर उपखंड क्षेत्र करीब 9 से 10 ग्रामीण क्षेत्रों में 3 दिन से लगातार पैंथर की दस्तक से ग्रामीण दहशत मे परेशानियों से जूझने को मजबूर हैं
तखतगढ 27 माचॅ ;(खीमाराम मेवाडा) तीन दिन पूर्व आहोर उपखंड क्षेत्र के कोटडा गांव में पहाड़ी में छुपे पैंथर ने एक किसान व महिला पर हमला कर गंभीर घायल करने के बाद वन विभाग की टीम जोधपुर ने बड़ी मस्कट के बाद पैंथर का रेस्क्यू कर कुंभलगढ़ अभ्यारण में छोड़ने के बाद भी अब पिछले तीन दिनों में आहोर उपखंड क्षेत्र के सामुजा, वेडिया, देवकी, मिठड़ी, छांगाडी, कोटड़ा, बागोतरा, भैंसवाड़ा, सराणा के गांवों में पैंथर के साथ एक छोटे मादा पैंथर के पद चिन्हो के आधार पर मूवमेंट जारी रहने से अब ग्रामीण क्षेत्रों में पैंथरों के खोप का माहौल बना हुआ है और दहशत में हर किसान मजदूर और ग्रामीण भारी परेशानियों से जूझ रहे हैं। तो क्या उपखंड प्रशासन इस और ध्यान देगा या फिर ऐसे ही ग्रामीण लोग पैंथरों के खोप की छाया में जीने को मजबूर है। दरअसल 20 मार्च को जवाई क्षेत्र के “हवामहल” क्षेत्र में लेपर्ड ने सुमेरपुर के बलवना निवासी पशुपालक “भोलाराम देवासी” पर हमला कर मौत के घाट उतारने के बाद तीसरे दिन रविवार को आहोर तहसील के कोटडा गांव में खेत की रखवाली करते किसान एवं एक महिला पर हमला कर दोनों को घायल किए थे।


