
फालना से भीमाना, मालनु, जोजावर ,बीजापुर, देसूरी खिंवाड़ा, सुमेरपुर चानौद और फालना से सुमेरपुर खिंवाड़ा मार्ग पर शुरू होगी रोडवेज बस, विभाग ने निविदा की आमंत्रित
PALI SIROHI ONLINE
बाली। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर द्वारा ग्रामीण परिवहन सेवा हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। फालना आगार प्रबंधक रुची पवार ने बताया कि जिसमें फालना आगार द्वारा फालना से भीमाना, फालना से मालनु, फालना से जोजावर ,फालना से बीजापुर, फालना देसूरी खिंवाड़ा, फालना सुमेरपुर चानौद और फालना सुमेरपुर खिंवाड़ा मार्ग पर निविदा आमंत्रित की गई है जिसमें नई वाहन जो 2020 के बाद रजिस्टर हुई हो वह आमंत्रित की गई है। यह पूरी प्रक्रिया रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर पर आधारित है।
इसमें वाहन संचालक को प्रदत्त मार्ग पर संचालन का एकाधिकार रहेगा ।लोगों एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सहभागिता से संचालन संचालित अंकित करवाना होगा। वाहन संचालक को निगम के बस स्टैंड से वाहन संचालन की अनुमति रहेगी वाहनों की संचालन के लिए मार्ग एवं अनुज्ञा पत्र निगम द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे ।यात्रियों से वसूल किए जाने वाला किराया 1.50 रू प्रति किलोमीटर प्रति सीट निर्धारित रहेगा। वाहन संचालक से संबंधित समस्त खर्च वहन स्वामी के द्वारा ही उठाने होंगे टोल टैक्स डीजल मरम्मत चालक परिचालक आदि वाहन से प्राप्त राजस्व वाहन स्वामी का रहेगा ।वाहन का संचालन निगम की सहभागिता से होगा जिसकी एवज में वाहन स्वामी द्वारा निगम को न्यूनतम 0.23 रुपए प्रति सीट प्रति किलोमीटर प्रति वाहन निगम को देय होगा। वाहन संचालन का संचालक द्वारा यात्रियों को निगम द्वारा दी जा रही समस्त प्रकार की निशुल्क एवं रियायती यात्राआे का लाभ देय होगा जिसका पूर्ण भरण यात्रियों को जारी किए गए निशुल्क एवं रियायती यात्रा टिकट के लिए निशुल्क एवं रियायती यात्रा टिकटों की वास्तविक राशि या 90% यात्री भार पर होने वाले राजस्व का 15% जो भी कम हो उनको देय होगा ।यह टेंडर e proc पर उपलब्ध है।
