
PALI SIROHI ONLINE
बाली गौडवाड पुराना सेवाड़ी रोड पर संत श्री निर्भय नाथजी महाराज पांच पिपली आश्रम का भव्य स्वागत किया।
सीरवी समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी के निवास पर कार्यक्रम में हुए सम्मलित संत नाथ समुदाय पांच पिपली आश्रम के महंत श्री निर्भय नाथजी महाराज का एवं किसान बस्ती के महानुभावों ने फुल मालाओं ढोल बाजो कंकु एवं श्री फल साल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया एवं संत का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी,जमादारी कानाराम काग, जनप्रतिनिधियों नगरपालिका चेयरमैन भरत चौधरी, पुर्व चेयरमैन चुन्नीलाल चौधरी,माहावीर सिंह राणावत चाकलाई, सहित बड़ी संख्या में कही समाजसेवीयो जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों किसानों, महिलाओं सहित संत का आशीर्वाद प्रदान कर होली पर्व पर शान्ति पुर्वक भाईचारे कि कामना करते हुए अपने तैयोहार पुर्वजों रिति रिवाज एवं परम्परा क़ायम रखते हुए मिलनसार का महत्व दिया। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।


