
बीजापुर आयुर्वेद औषधालय में योग प्रशिक्षक शिविर आयोजित
PALI SIROHI ONLINE
बाली। राजकीय आयुर्वेद औषधालय बीजापुर में योग प्रशिक्षक हरेश रावल के साथ सुबह योग अभ्यास करवाया गया और बाद में होली खेल कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देकर सभी योग साधक को गुलाल लगाकर होली मनाई साथ ही समाज स्वस्थ रहे अधिक से अधिक लोगों तक योग की सुविधा पहुसे और नित्य मुफ्त योग कक्षा में अपनी भागदारी सुनिश्चित करे।
इस कार्यक्रम में औषधालय कर्मचारी श्री मति कमला मीणा ,के साथ ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे सुशीला मीणा ,राजू ,रोहित मीणा , जिग्नेश सोमपुरा, गीतांजलि टैटू आदि उपस्थित रहे।


