
बैंक ऑफ बडोदा क़े 118 वा स्थापना दिवस के अवसर पर जावाल शाखा ने पेन, पेसिंल, नोटबुक वितरित किया
- रा.उ. प्रा. विद्यालय जामोतरा में बच्चों को वितरित किये पेंसिल, पेन, नोटबुक्स।
- बैक प्रबंधक सुरेश कुमार जी ने बच्चों को बैंक की योजनाओं एवं खाता खोलने की प्रतिक्रिया के बारे में बताया
- इस अवसर पर सेवानिवृत वरिष्ठ प्रवन्धक श्रीमान गणपत लाल जी, SMC सदस्य दिनेश सिंह जी, बालकृष्ण खत्री जी (उपशाखा प्रबंधक), अशोक माली, हिरालाल माली, स्कूल स्टाफ से बलवीर सिंह, दीप सिंह राजावत, विशाल सारण, राकेश माली, अशोक जी, प्रियंका परमार, सपना मीणा, भावना मिश्रा, अनिता सोनी आदि मौजूद रहे।
- प्रधानाध्यापक श्रीमान भगवान सिंह देवडा ने पूरी बैंक टीम को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
