बाड़मेर: खड़ीन गांव मै रहवासी ढाणी में आगजनी, दो झोपड़े जले, सामान अनाज भी जला

PALI SIROHI ONLINE

आगजनी से दो झोपड़े, ओर अनाज जला परिवार आया परिवार आया आसमान तले

राकेश कुमार लखारा
बाड़मेर /राजस्थान

बाड़मेर: जिले के खड़ीन गांव मै रहवासी ढाणी भोमाराम टिकमाराम मेघवाल के घऱ में मंगलवार को दोपहर बाद आज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से दो झोपड़े ओर उसमे रखी दो बोरी बाजरी ओर कीमती समान जल कर राख़ हों गया। भोमाराम की पत्नी पिछले दो साल से कैंसर से पीड़ित होने के कारण भोमाराम दिहाड़ी मजदूरी कर उनके छोटे छोटे बच्चों के भरण पोषण मुश्किल से कर रहा है और एक तरफ आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हो गया और परिवार पर पहाड़ों का दुःख टूट पड़ा। परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए मेरा आदर्श गांव खड़ीन के ग्रुप के सदस्यों ने सोशल मीडिया के जरिये 35000 रुपए का फंड जुटाकर पीड़ित परिवार को राशि सौंपी। आगजनी से हुए नुकसान का मुआवजे के लिए और पीड़ित परिवार की सहायता के साथ में गांव वासियों ने जनप्रतिनिधि व वर्तमान सरकार से सहायता राशि जारी करने की मांग की ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक स्थिति सही हो

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page