
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेडा के श्रवण सिंह वरावल आज होली के अवसर पर मानवीय सरोकार को आये आगे, सुमेरपूर के भगवान महावीर हॉस्पिटल में सेवाडी की भर्ती मातृ भक्ति महिला कमला देवी को बीमार होने के चलते चिकित्सको ने अर्जेंट खून की आवश्यकता बताई जिसकी सूचना मिलने पर भाजपा मंडल-बेड़ा अध्यक्ष श्रवण सिंह वरावल महावीर हॉस्पिटल पहुंचकर मातृ शक्ति महिला को स्वेच्छा से रक्त दान कर जान बचाई। इस अवसर करण सिंह चौहान बिसलपुर, शंकर लाल उपस्थित थे।
भाजपा मंडल-बेड़ा अध्यक्ष श्रवण सिंह वरावल महावीर हॉस्पिटल पहुंचकर मातृ शक्ति महिला को स्वेच्छा से रक्त दान कर जान बचाने को लेकर महिला के परिजनों ने श्रवण सिंह का दिल से आभार जताया, वही श्रवण सिंह ने कहा रंगों का त्योहार होली के अवसर पर मेरे लहू से एक मातृ शक्ति महिला की जान बचाकर मेने मानवता के चलते मानवीय सरोकार निभाया जिससे मुजे बेहद खुशी है


