
बाली-बेरडी ग्राम में तीन बालिकाओं की जहरीला फल खाने से बिगड़ी तबियत
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के बेरडी ग्राम में तीन बालिकाओं की जहरीला फल खा लेने से बिगड़ी तबियत। आदिवासी बाहुल्य बेरड़ी गांव में शांति (4) , बादामी (6) और रेखा (7) वर्ष की खेलते समय नादानी में जहरीला फल खाने से तबियत बिगड़ने पर परिजन तुरंत उन्हें बाली उप जिला चिकित्सालय ले गए। वहां तीनों बच्चियों का उपचार चल रहा है।


