
21 मार्च को राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, यहां जानें
PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर वन प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान का शिलान्यास, सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य में इको टूरिज्म फैसिलिटीज एवं केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर एवं नाहरगढ़ बायोलोजिकल पार्क में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट प्रदेश की जनता को समर्पित करने सहित प्रदेश को कई सौगातें देंगे।
आरआईसी में होगा मुख्य समारोह
वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षरक अरिजीत बनर्जी ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित मुख्य समारोह में वन प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य में इको टूरिज्म फैसिलिटीज एवं केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर एवं नाहरगढ़ बायोलोजिकल पार्क में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट प्रदेश की जनता को समर्पित करेगे। इस अवसर पर वह वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं राजस्थान में जलवायु परिवर्तन प्रतिक्रिया और पारिस्थितिकी तंत्र सेवा संवर्धन के लोगो का अनावरण भी करेंगे।
महिला कर्मियों का होगा सम्मान
बनर्जी ने बताया कि इस अवसर पर शर्मा वनमित्रों को किट वितरित करेंगे। शर्मा वन विभाग में फील्ड में कार्यरत महिला कार्मिकों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी करेंगे। कार्यक्रम में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री संजय शर्मा एवं जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जाइका) के एजि वाकामास्तु का संबोधन भी होगा। बनर्जी ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री वन विभाग के नवाचार डीजी-वन एप का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा विभागीय कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिए नवीनतम आईटी तकनीक के उपयोग से विकसित ‘डिजी-वन-फोरेस्ट स्टेक’ एप विकसित किया गया है।
यह रहेगी थीम
इसका समुचित उपयोग विभाग के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। विभाग द्वारा वर्तमान में उपलब्ध राजकीय डेटा को यथा संभव एक ही प्लेटफार्म पर लाने के प्रयास किये जाने आवश्यक हैं, जिससे कि विभागीय कार्यप्रणाली को आमजन के लिए भी अधिकाधिक उपयोगी एवं अधिक पारदर्शी बनाया जा सके। इस वर्ष वानिकी दिवस की थीम ‘फॉरेस्ट्स एण्ड फूड’ रखी गयी है। राजस्थान जहां वन क्षेत्र सीमित है, यह दिवस विशेष रूप से महत्वपूर्ण है ताकि वन संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और पर्यावरण संतुलन के लिए जनजागरूकता बढ़े।
गत वर्ष पांच जून को राज्य सरकार द्वारा मिशन हरियालो राजस्थान के तहत मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान प्रारम्भ किया गया। मिशन ‘हरियालो राजस्थान’ के तहत 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2024-25 में राज्य में सात करोड़ पौधे रोपित किए गए हैं। 2025-26 में 10 करोड़ पौधे लगाये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा 39 नवीन नर्सरियों की स्थापना भी की जा रही है।
वन विभाग में दो बाह्य सहायता परियोजनाऐं भी क्रियान्वित कर रही है। फ्रांस की फ्रेंच डवलपमेंट ऐजेन्सी (एएफडी) के सहयोग से 1693 करोड रूपये एवं जापान की जापान इंटरनेशनल कोर्पोरेश्न ऐजेन्सी (जाइका) के सहयोग से 1774 करोड की लागत की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि जाइका द्वारा राजस्थान में वानिकी क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक समय से सहयोग किया जा रहा है। वर्तमान जाइका प्रोजेक्ट प्रदेश में जाइका का छठा एवं जाइका के इतिहास में वानिकी क्षेत्र का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है


