
भीमाणा में हुआ आबूरोड व पिंडवाड़ा ब्लॉक की 10 पंचायत के प्रतिनधि व कार्मिको का शैक्षिक भ्रमण
आगामी जीपीडीपी/ग्राम सभाओ को देखते हुए पंचायतो में तैयारी शुरू हो गई है। इस तैयारी के मद्देनज़र 10 अक्टूबर 2025 कोपरिवर्तन प्रोजेक्ट के तहत प्रदान संस्था द्वारा भीमाणा पंचायत में 10 पंचायत के 40 प्रतिनिधियों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम के पहले चरण में भीमाणा ग्राम विकास अधिकारी हेमेंद्र यशपाल सिंह देवड़ा ने प्रदान संस्था के कार्यो की विवेचना दी, पंचायत के प्रयासों पर प्रकाश डाला एवं गांव वासियो के साथ की प्रशंसा की। यशपाल जी ने इस शैक्षणिक भ्रमण में उपस्थित जन प्रतिनिधियों को विभिन्न स्रोतों से फ़ंड मोबिलाइज़ करने व अपनी पंचायतो को मॉडल बनाने के लिए भी प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत व प्रदान का संयुक्त पौधारोपण, नाड़ी, 30-40 मॉडल, गौ संरक्षण में नई घास का इंडक्शन, मॉडल स्कूल, मॉडल आंगनवाड़ी, बोटनिकल गार्डन आदि का एक्सपोज़र कराया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिनिधियों ने आगे आकर अपने गाँव को मॉडल बनाने के लिए आवश्यक क़दम उठाने, जैसे; फ़ंड मोबिलेजेशन, ग्राम सभा में श्रेष्ठ प्लान, व अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विज़न प्लान बनाने पर सहमति बनाई। आपको बताते चलें परिवर्तन प्रोजेक्ट बीते 1 साल से परिवर्तन प्रोजेक्ट के तहत प्रदान आबू रोड की 8 व पिंडवाड़ा की 7 पंचायतो में जल संरक्षण सम्बन्धित मुख्य क़दम उठाते हुए मॉडल पैचेज़ बना रही है।