
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-रामसीन थाना क्षेत्र में बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने दो चोरों और चोरी के सामान के खरीदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 18 किलोग्राम तांबे का तार बरामद किया गया है। मामला 23 फरवरी का है। मोदरा गांव की ढाणी आखरी मंदिर के पास से दो 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर चोरी हुए थे। जेईएन रविंद्र माली की शिकायत पर 2 मार्च को मामला दर्ज किया गया था।
जांच में पुलिस ने जसवंतपुरा के दीपाराम कलबी (35) और रामसीन के हरिसिंह उर्फ हीरसिंह चारण (35) को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके अलावा भीनमाल निवासी माधव कुमार माली (28) को चोरी का सामान खरीदने के आरोप में पकड़ा। तीनों आरोपियों को जिला कारागृह जालोर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने माधव कुमार से 18 किलो तांबे का तार बरामद किया है। दीपाराम और हरिसिंह से चोरी किए गए ट्रांसफॉर्मर की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।


