
नाडोल – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहिन बसंती बैन हंसमुख भाई ने प्राकृतिक भोजनालय का शुभ्भारम किया
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
नाडोल – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहिन बसंती बैन हंसमुख भाई मोदी का नाडोलआने पर प्राकृतिक भोजनालय का फिता काटकर शुभ्भारम किया
सियाराम रिसोर्ट के कान्फ्रेश हॉल मैं भव्य स्वागत बहुमान शॉल ओढ़ाकर किया गया वही हंसमुख भाई का साफा पहनाकर स्वागत किया गया बसंती बैन ने कहा कि नाडोल एक देव भुमि है आज यहां आशापुरा माताजी पाट स्थान दर्शन किये
उन्होंने कहा उच्च कोटि का ख्यातिप्राप्त मंदिर हैं मुझे ऐसे भव्य मां आशापुरा के दर्शन लाभ के साथ ही मंदिर की अलौकिक कलाकृति के दर्शन करने का अवसर मिला जो अविस्मरणीय रहेगा इस दौरान बसंती बेन ने कहा कि पुरा राजस्थान एक पर्यटक राज्य है पुरे विश्व मैं सबसे अधिक पर्यटक स्थल राजस्थान में हैं जिनके दर्शन के लिए देश विदेश से काफी दर्शनार्थी यहा आते जाते हैं इस दौरान विजय चौधरी गुडा अखेराज भुराराम चौधरी डॉ मुकेश भाटी रमेंश परिहार पाली प्रकाश कुमावत जयपुर दलपत सिह पुरोहित चुन्नीलाल राजेश वैष्णव नेनाराम माली रमेंश घांची मदन घांचीएवं सैकडो मातृ शक्ति आदि उपस्थित रहे
भूराराम सीरवी ने ऑर्गेनिक भोजन को हिंदी में “जैविक भोजन” या “प्राकृतिक भोजन” कहा जा सकता है। “जैविक भोजन वह भोजन है जो प्राकृतिक रूप से उत्पादित किया जाता है, बिना किसी रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक, या जेनेटिक रूप से संशोधित जीवों के उपयोग के।” इस प्रकार के भोजन को जैविक या प्राकृतिक भोजन कहा जाता है, क्योंकि यह प्राकृतिक संसाधनों से बनाया जाता है और इसमें कोई कृत्रिम पदार्थ नहीं होते हैं।