सरकार के 2 साल पूरे – विकास रथ यात्रा का काछोली गांव में स्वागत
- रविवार को आबू – पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में यह रथ यात्रा निकाली गई।
- जन विकास रथ यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
- इस यात्रा में काछोली सरपंच कालू सिंह देवड़ा, सचिव हंसरामजी, ईश्वरलाल, कृष्णपाल सिंह राणावत, शंकर भाई प्रजापत सहित ग्रमीण मौजूद रहे।




