नवरात्र के पहले दिन भीषण दुर्घटना, माता-पिता और बेटे की मौत, माता के दर्शन करने जा रहा था परिवार

PALI SIROHI ONLINE

ब्यावर-राजस्थान के ब्यावर में नवरात्र के पहले दिन भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर कार पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर जवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।जवाजा थाना पुलिस के अनुसार ब्यावर के हीरा नगर निवासी कुमावत परिवार नाडोल माताजी के दर्शन के लिए रविवार सुबह निकले। जवाजा थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव के नजदीक हाइवे पर अन्य वाहन की पीछे से टक्कर से कार पलट गई। दुर्घटना में पुखराज (40), पूजा (35) और उनके 5 साल के पुत्र यशमीत की मौत हो गई।

साथ कार में अन्य सवार मंजू (60), लक्ष्यीत (8), प्रज्जवल (5), राजेंद्र, कविता, मधुबाला और कनिका गंभीर रूप से हो गए। जवाजा थाना पुलिस ने पहुंचकर तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया। शेष घायलों का उपचार जारी है। गंभीर रूप से घायलों को अजमेर रैफर किया गया है।मरने वाले एक ही परिवार के

हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई।

6 साल के बेटे यशमीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पूजा ने अजमेर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पूजा के पति पुखराज कुमावत की अजमेर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुखराज की मां मंजू देवी और ममेरे भाई की पत्नी मधुबाला की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं, 5 अन्य घायल ब्यावर के सरकारी अस्पताल में भर्ती है।

इस वजह से हुआ हादसा

पता चला है कि एक अन्य वाहन ने तेज गति से कार के पीछे से टक्कर मारने से हादसा हुआ। परिवारजनों ने पुलिस को रिपोर्ट देकर संबंधित कार चालक खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच की रही है।

हादसे के बाद लगा जाम


हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार सवार लोग सड़क पर आ गिरे। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सहम गए। हादसे के बाद ब्यावर-उदयपुर नेशनल हाइवे पर सरवीना चौराहे के पास जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू करवाया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page